Trending Now




बीकानेर, बीकानेर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान नाकाबंदी और वाहनों की चेकिंग के लिए जो नाके लगाए गए थे। चुनाव बाद भी इन नाकों पर 5 दिसंबर तक नाकाबंदी रहेगी।

बीकानेर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब, अन्य मादक पदार्थ, अवैध राशि और अपराधियों को पकड़ने के लिए 13 नाके लगाए गए थे। इन नाकों पर चुनाव बाद भी 5 दिसंबर तक नाकाबंदी की जाएगी। इसके लिए बीकानेर सिटी, कोलायत, नोखा, खाजूवाला, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ सर्किल में केन्द्र से मिली सीएपीएफ जवानों की कंपनियां उपलब्ध कराई गई हैं। इन सर्किल में 13 नाकों पर राउंड द क्लॉक पुलिस के साथ सीएपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। एसपी तेजस्विनी गौतम ने सर्किल सीओ से कहा है कि नाकों के अलावा वे रात्रिकालीन गश्त व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी जवानों को तैनात करें।

इन विधानसभा क्षेत्रों में हैं 13 नाके

बीकानेर सिटी : पूगल फांटा और हल्दीराम प्याऊ
खाजूवाला : 465 हेड
कोलायत : नोखड़ा, भीखमपुर
नोखा : चरकड़ा, कातर, पांचू भारतमाला
श्रीडूंगरगढ़ : कीतासर, आडसर
लूणकरणसर : अर्जुनसर, जैतपुर, गारबदेसर में नाके लगे हुए हैं।

Author