
बीकानेर,देश के सबसे कम उम्र के लघु कथाकार एवं सोलह साल की उम्र में किताब का लेखक होने का गौरव हासिल करने वाले बीकानेर के अरमान नदीम को राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की और से वेटनरी सभागार में आयोजित भव्य समारोह में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगानी, भरत ओला, शरद केवलिया के कर कमलों से पुरस्कार के तहत शॉल श्री फल , स्मृति चिन्ह , साफा और साहित्य भेंट किया गया । यह वर्ष अरमान के लिए उपलब्धि परक रहा है । अरमान को साहित्य अकादमी उदयपुर का परदेशी पुरस्कार मिलने सहित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के काली बाई राज्य स्तरीय पुरस्कार की भी घोषणा हो चुकी है ।