बीकानेर,लोकशभा चुनाव को लेकर प्रत्याशीयों ने आज कालू से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया झंवर धर्मशाला में आयोजित सभा में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पहले बम फूटते थे अब नहीं फूटते आंतरिक सुरक्षा बाह्य सुरक्षा, देश की सीमाएं सुरक्षित हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र विकास के पथ पर अग्रसर है मजबूत नेतृत्व से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है ।
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में विकास हो रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने एक भारत श्रेष्ट भारत के लिए वोट देने की अपील की । प्रधान कानाराम गौदारा,कालू मंडल अध्यक्ष राधाकिशन पारीक,पूर्व चेयरमैन जगदीश ज्याणी,धर्मा राम पारीक, राधेश्याम ढूड्डाणी, राधेश्याम जोशी,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू सांड,पूर्व सरपंच रामकुमार सारस्वत,मालाराम जांदू, इत्यादि उपस्थित थे । विश्व प्रसिद्व मुरलीधर मन्दिर प्रांगण गारबदेसर में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी कहता है कि धर्म की शक्ति का नाश करना है जबकि नरेंद्र मोदी धर्म की शक्ति को नमन करते हैं महिला शशक्तिकरण पर काम करते हैं । कागासर गांव में कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ सभी किसानों को मिल रहा है । देश मे 108 रॉकेट छोड़कर सेटलाइट के माध्यम से सड़कों का सर्वे हो रहा है ।गांव -2 में मीठा पानी जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पहुंचेगा ग्रामीण नरेंद्र शर्मा ने गांव की समस्याओं को साझा किया । छटासर में कहा कि संकल्प पत्र में हर गांव में स्टेडियम बनाने का संकल्प लिया है जिससे आगामी ओलम्पिक में युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का प्लेटफॉर्म मिलेगा । तूफानी दौरे में कालू मंडल अध्यक्ष राधा किशन पारीक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्प से सिद्धि महाभियान के श्रेयांस बैद,धर्माराम पारीक, जुगल सिंह राठौड़,प्रताप सिंह चौहान,देवीलाल गर्ग, सरपंच प्रतिनिधि दौलत राम डोगीवाल, शिव भगवान मान इत्यादि दौरे में साथ रहे ।