Trending Now







बीकानेर,नोखा के अर्जुन पंचारिया सिंधु राजस्थान मरुधरा किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बने जिसकी नियुक्ति राजस्थान किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान के द्वारा की गई।

अर्जुन पंचारिया के हाल ही के दिनों में राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ में पूर्ण निष्ठा में आशा के साथ कार्य करते हुए देख कर दीपक बलिया ने उनको यह पद सोफा है ।
साथ ही दीपक ने उनको यह बताया कि राजस्थान मरुधर किसान यूनियन गरीबों में किसानो की सहायता करने तथा उनका हक उन्हें दिलाने के लिए यह संगठन बनाया गया है ।

राजस्थान मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बलियान ने उनके काम की सराहना करते हुए कहा,अर्जुन पंचारिया की मेहनत और प्रतिबद्धता ने उन्हें इस पद के योग्य बनाया है। हमें विश्वास है कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

इस नियुक्ति के बाद अर्जुन पंचारिया ने ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं संगठन के उद्देश्यों को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहूंगा और गरीबो तथा किसानों के लिए अपना तन मन दूंगा।”

Author