बीकानेर-पूर्व राज्यपाल, पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय उपमंत्री व काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मरहूम मोहम्मद उस्मान आरिफ की 28वीं पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़े कब्रिस्तान मे उनके मज़ार पर पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया|
श्रद्धांजलि सभा मे शिक्षा मंत्री डॉ बुलाक़ीदास कल्ला ने मरहूम आरिफ साहब को खिराजे अकीदत पेश करते हुए काँग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान व समर्पित व्यक्तित्व बताया। डॉ कल्ला ने कहा कि उन्होंने विभिन्न पदों पर रह कर पूरे देश में अलग पहचान बनाई जिसपर बीकानेर को सदैव गर्व रहेगा। डॉ कल्ला ने आरिफ को बेहतरीन शायर बताया।
भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कडवासरा व केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री व सांसद के रूप मे बीकानेर की आवाज दिल्ली तक पहुचाई। उनका जीवन हमेशा सादा जीवन उच्च विचार की लोकोक्ति के जैसा रहा।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि स्वर्गीय आरिफ साहब संगठन के वफादार सिपाही थे। वह पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने हेतु सदैव प्रयासरत रहे। इतना ही नही साहित्य और शायरी के माध्यम से बीकानेर का नाम रोशन किया।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव जिया उर रहमान आरिफ व पीसीसी सचिव रियाजत खान ने कहा कि आरिफ साहब ने इतने बड़े पदो पर रहने के बावजूद सादगी से अपना जीवन व्यतीत किया व पार्टी मजबूत करने का कार्य करते रहे।
इस मौके पर शहर हाफिज फरमान अली ने दुआ करवाई।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल मजीद खोखर, हारून राठौड़, गुलाम मुस्तफा, राजकुमार किराडू, सलीम सोढा, हीरालाल हर्ष प्रेम जोशी त्रिशूल, ललित तेजस्वी शहजाद भुट्टा, जाकिर नागौरी,जावेद पढ़िहार डॉ पीके सरीन राहुल जादूसंगत आशा देवी स्वामी प्रवक्ता विकास तंवर, देवेंद्र बिस्सा,भवानी सिंह राजपुरोहित फरमान कोहारी, रवि पुरोहित, महबूब रंगरेज, ताहिर हसन कादरी, मोहम्मद फारूक,धनसुख आचार्य, अब्दुल वाहिद, एजाज पठान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे