Trending Now












बीकानेर,अर्ह म इंग्लिश एकेडमी प्रांगण में आयोजित फैंसी ड्रेस कॉन्पिटिशन में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका रेनू बाफना ने कहा जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के चंचलता को प्रदर्शित करती है विद्यार्थी चंचल होना चाहिए जिस प्रकार का वह आचरण करता है भावी जीवन भी उसका उसी अनुरूप बन जाता हैl आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री रोशन बाफना ने की l आपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी विचित्र रूपों में नजर आते हैं तो विचित्र बात भी समझ में आती है l आज विद्यार्थियों को फैंसी ड्रेस पहने देखकर बचपन की याद आने लग गई l मुझे तो सबसे बड़ी बात लगती है छोटे-छोटे बच्चे मंच पर आ करके अपना डायलॉग बोल कर हम सब को प्रभावित कर देते हैं l कार्यक्रम के विशेष अतिथि CAGO के मुख्य परीक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार बेंगलुरु थे l संस्था सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने इस अवसर को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा रंग बिरंगी पोशाक विभिन्न विषयों पर आधारित यह प्रतियोगिता उनके जीवन में एक अच्छे रंग उकरने वाली हो विद्यार्थी अलग-अलग रोल के माध्यम से उसको अदा करता है वह विद्यार्थियों का विकास का सेतु बन सकता है l कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से 3 तक के 60 विद्यार्थियों ने विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में भाग लिया l जिनमें सर्वोत्कृष्ट प्रस्तुति चित्रांशी, महिमा , योगिता सोनी , यश, प्रियांशी सुथार रक्षिता सुथार , हर्षा बुच्चा, ऐश्वर्या सोनी एवं भव्य सोनी का रहा l कार्यक्रम का कुशल संचालन सीमा स्वामी ने किया l

Author