बीकानेर शहर के नजदीक घनी आबादी के क्षेत्र मुरलीधर व्यास कॉलोनी के मध्य में स्थित भूमि पर नगर विकास न्यास द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास के आवंटन का क्षेत्र के निवासियों ने विरोध किया हैl इस हेतु मुरलीधर व्यास नगर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि जिस स्थान पर अल्पसंख्यक समुदाय को छात्रावास की भूमि आवंटित की गई है उसके पास मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में बजट घोषणा पत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय उसके पास में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल उससे कुछ दूरी पर है तथा निजी कॉलेज बिन्नान्नी कन्या महाविद्यालय, और इस क्षेत्र में अनेक मंदिर बगीची तथा रिहायशी क्षेत्र होने के कारण छात्रावास आवंटन से भविष्य के लिए विवाद उत्पन्न करना है ।
संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉक्टर ने बताया कि समिति किसी समुदाय विशेष का विरोध नहीं कर रही है बल्कि इस क्षेत्र में रह रही जनता की मांग है यहां पर किसी प्रकार का छात्रावास की आवश्यकता नहीं है अतः इस छात्रावास को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए ज्ञापन के प्रत्युत्तर में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आश्वासन दिया कि आपकी बात को मुख्यमंत्री जी से पहुंचाया जाएगा तथा हर संभव सकारात्मक कदम उठाकर समस्या का हल किया जाएगा।
ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में संयोजक डॉ.विजय आचार्य,वार्ड नं02 पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य,उप संयोजक रास बिहारी जोशी,जितेंद्र जोशी,गिरधारी सुथार,पुरुषोत्तम पुरोहित, राजेश आचार्य,उमेश पुरोहित,किशन लाल महेश श्रीमाली धनसुख सुथार हंसराज बिश्नोई नरेंद्रनाथ पारीक संतोष हर्ष आदि उपस्थित थे नगर विकास न्यास सचिव से मिलने गए तो सीट पर नहीं मिले इसका सभी ने रोष प्रकट कियाl