Trending Now


 

 

बीकानेर,प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास की वास्तु पर आधारित नई पुस्तक सुफल वास्तु का लोकार्पण रविवार दोपहर 12.15 बजे बेसिक पी जी कालेज धर्मनगर द्वार में होगा।लोकपर्ण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास होंगें। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी करेंगें। स्वागताध्यक्ष के रूप में उपनिदेशक (जनसंपर्क) डॉ. हरि शंकर आचार्य मौजूद रहेंगे। खेल लेखक मनीष जोशी विशिष्ठ अतिथि होंगे।

Author