बीकानेर, राजीव गांधी जल संचय योजनान्तर्गत शुक्रवार को जिले की 6 पंचायत समितियों में कुल 683 कार्यों की राशि 703.50 लाख की स्वीकृतिया जारी की गई। इनमें पंचायत समिति बीकानेर में 22 कार्य 33.00 लाख के, पंचायत समिति कोलायत में 124 कार्य 122.00 लाख के, पंचायत समिति लूणकरनसर में 165 कार्य 119.50 लाख के, पंचायत समिति नोखा में 159 कार्य 121.50 लाख के, पंचायत समिति पांचू में 203 कार्य 292.50 लाख के एवं पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में 10 कार्य 15.00 लाख की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं। योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों में ग्रामीण कृषक परिवारों के घरों में एवं कृषि भूमि पर वर्षा जल संचय हेतु टांकों का निर्माण सम्बन्धित ग्राम पंचायतों एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के माध्यम से करवाया जायेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में राजीव गांधी जल संचय योजनान्तर्गत परियोजना प्रतिवेदन में स्वीकृत कार्यों के अनुरूप स्वीकृतियां जारी की जाकर स्वीकृत कार्यों को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करवा लिया जायेगा।