Trending Now




बीकानेर, रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में भक्तामर प्रसारिका, महत्तरा पद से विभूषित साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य में चल रहे 22 दिवसीय श्री भक्तामर पूजन व अभिषेक विधान में सोमवार को बाबूलाल गेवरचंद मुसरफ परिवार की ओर से अंजू देवी,संतोकचंद, सरोज देवी, श्रीमती चारू, सुश्री खुशी मुसरफ ने अभिषेक व पूजन करवाया।
श्री भक्तामर पूजन व अभिषेक विधान के बाद साध्वीवृंद के सान्निध्य में श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा व चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक निर्मल पारख ने जयपुर में खरतरगच्छाधिपति जैनाचार्य जिन मणिप्रभ सूरिजी के सान्निध्य में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में खरतरगच्छ युवा परिषद के कार्यों की अनुमोदना की गई।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर व पूर्वी राजस्थान के अध्यक्ष राजीव खजांची के संयोजन में संगठन का छठा राष्ट्रीय अधिवेशन खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरि के सान्निध्य में हुआ। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रदेशों की 203 शाखाओं पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने तथा खरतरगच्छ महिला परिषद की सदस्याओं ने हिस्सा लिया। खरतरगच्छ युवा परिषद, बीकानेर के सचिव अनिल सुराणा, सह सचिव कमल सेठिया, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र खजांची, संगठन मंत्री अरिहंत नाहटा, सह कोषाध्यक्ष अनिल पारख, सह संगठन मंत्री विक्रम भुगड़ी, खरतरगच्छ महिला परिषद की अध्यक्ष रेणु खजांची मनीषा खजांची, ममता पारख, सुनीता नाहटा, कुसुम खजांची, लीला बेगानी, करुणा बांठिया अदि ने सहभागिता निभाई तथा विभिन्न व्यवस्थाओं में सेवाएं दी। बीकानेर के सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार सुनील पारख ने भक्ति व संगठन के गीतों की प्रस्तुति से सराहना ली। देव, गुरु व धर्म की प्रभावना करने तथा बीकमपुर में मेला आयोजित करने, बीकानेर में खरतरगच्छाधिपति,जैनाचार्य जिन मणिप्रभ सूरि का तीन वर्ष पूर्व सफल चातुर्मास करवाने सहित विविध उल्लेखनीय कार्यों पर खरतरगच्छ युवा परिषद की बीकानेर इकाई को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Author