Trending Now

 

बीकानेर,जेल रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में 20 फरवरी की शाम 5 बजे से सयम पथ पर अग्रसर वैरागियों का भव्य सम्मान समारोह व गोद भराई का कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जो दिगम्बर जैन समाज बीकानेर के इतिहास में पहली बार होगा जिसको लेकर सकल समाज उत्साहित है जिनने संसार को नश्वर जानकर सभी सुख सुविधाओं से विरक्त होकर मोक्ष मार्ग पाने के लिए अग्रसित हुए है ऐशी पावन आत्मा का समाज दुवारा गोद भराई की जाकर सभी अपने को धन्य समझेंगे दीक्षार्थियों की दीक्षा 2 मार्च को आचार्य भगवन विशुद सागरजी के कर कमलों से होगी ऐशी पावन आत्मा के दर्शन के लिए समस्त जैन क्या जैनेतर समाज भी उत्साहित है

Author