Trending Now




बीकानेर.शहर में नाइट ट्यूरिज्म की संभावनाओं के मद्देनजर जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने एक करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की हैं। साथ ही मसाला चौक निर्माण के लिए भी न्यास द्वारा करीब 60 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।

न्यास अध्यक्ष ने बताया कि पब्लिक पार्क और जूनागढ़ क्षेत्र में नाइट ट्यूरिज्म को विकसित करने के लिए इस क्षेत्र के सौन्दर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी पार्कों का सौंदर्यकरण, रंग बिरंगी

लाइटें लगाने, पब्लिक पार्क के सभी प्रवेश द्वारों के रखरखाव, यातायात की प्रभावी व्यवस्था सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि नाइट टूरिज्म के तहत पब्लिक पार्क और आसपास के सर्कल्स के सौन्दयकरण पर करीब 70 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी प्रकार इस क्षेत्र में जूनागढ़ और में पब्लिक पार्क के प्रमुख पार्कों, टैंक, गोमुख, क्राउन पार्क आदि पर लाइटिंग आदि के लिए 30 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।

Author