Trending Now










बीकानेर,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की अनुशंसा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बजट घोषणा 2024-25 के क्रम में देशनोक में श्रद्धालुओं की आवागमन सुविधा के लिए 1.3 किलोमीटर मुख्य सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी गई है। विधायक भाटी ने बताया कि नगर पालिका देशनोक में बादल सिंह के घर से पाबू खेजड़ा करणी माताजी मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन के सामने तक 1.3 किलोमीटर डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति विभाग द्वारा जारी की गई है। भाटी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र देशनोक की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य होने से देशनोक में मां करणी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन सुविधा मिलेगी। विधायक ने इस सड़क की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Author