
बीकानेर,दिल्ली,दिल्ली में प्रांत उपभोक्ता सुरक्षा परिषद समिति की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में समिति ने पूरे भारतवर्ष में राजेश भोसले साहब के नेतृत्व में जो समिति का विस्तार किया उसके ऊपर विस्तृत चर्चा हुई । भारत के लोकशाही संविधान के चलते प्रांत ग्राहक सुरक्षा परिषद समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भोसले का कार्यकाल पिछले महीने ही पूरा हुआ। दिल्ली स्थित संपन्न हुई इस बैठक में ,नए अध्यक्ष की घोषणा भी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भोसले ने की ।
सभी राज्यों राज्य के अध्यक्षों का कार्य सामने रखते हुए गुजरात अध्यक्ष धीरेंद्र भाई शुक्ला को इस मीटिंग में मुख्य शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया और युवा शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर हरियाणा के सुदर्शन कुमार को घोषित किया गया। नए अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद भारत सरकार के उपभोक्ता मामले एवं खाद्य सप्लाय केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन भांबनिया के कार्यालय में सम्मानित किया गया। मंत्री ने दोनों अध्यक्षों को आगे के कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान करतेहुए आने वाले समय में दोनों अध्यक्षों के हाथों से उपभोक्ताओं के प्रति अच्छे काम की अपेक्षा की। इस समय पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भोसले साहब ,पूर्व महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपसेठ सोनी उपस्थित थे।
आज से ही,पूरे भारतवर्ष की सभी कमिटियां ऑटोमैटिकली विसर्जित हो गई हैं। आने वाले समय में नई समिती का गठन और सभी राज्यों के अध्यक्षों का दायित्व नए अध्यक्ष के साइन से नियुक्ति पत्र देकर घोषित किया जाएगा। ऐसा भी नए अध्यक्ष शुभकामना देते समय संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भोसले ने कहा आने वाले समय में दोनों नए राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी अपनी समितियां गठित करेंगे और भारत में पूरे राज्य में संगठन का विस्तार बढ़ाएंगे ऐसा भी राजेश भोसले ने कहा….!