Trending Now




बीकानेर,संभाग स्तर पर R.J.S. एवं A.P.O. की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं उपलब्ध कराने के लिए बार एसोसिएशन, बीकानेर और ज्ञान विधि कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन बार एसोसिएशन बीकानेर के सभागार में किया गया। अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया की आगामी दिनों में शीघ्र ही ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय परिसर में निशुल्क कोचिंग कक्षाएँ विधि के विद्यार्थियों के लिए शीघ्र शुरू करवाई जाने की योजना बनाई गई है। जिसके लिए आवेदन-पत्र दिनांक 18.04.2024 से 24.04.2024 तक बार एसोसिएशन, बीकानेर एवं ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय से सुबह 8.00 बजे से 12:00 बजे के मध्य प्राप्त किए जाकर दिनाक 24.04.2024 तक जमा करवाना अनिवार्य है। इस हेतु अधिवक्ता धनराज सोनी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं सह-नोडल अधिकारी अधिवक्ता लालचन्द सुथार को नियुक्त किया गया है। मीटिंग में सचिव भंवरलाल बिश्नोई, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, अनिल सोनी, हनुमान दिलोईया, चारूलता, मांगीलाल भादू, विजयपाल सिंह शेखावत, मूलसिंह चौहान, विरेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Author