 
                









बीकानेर। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इन्हें प्रतिवर्ष नगद पुरस्कार दिए जाते हैं। इसी श्रंखला में इस वर्ष के पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए वही बुनकर पात्र होंगे जो पिछले 3 वर्षों से हाथकरघा पर बुनाई का कार्य कर रहे हैं तथा इस अवधि में पुरस्कार के लिए चयनित नहीं हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पात्र हाथकरघा बुनकर अपना आवेदन 31 अगस्त तक चौपड़ा कटला, रानी बाजर स्थित जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन फार्म भी यहीं उपलब्ध रहेंगे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        