Trending Now




बीकानेर, वर्ष 2022-23 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कार्मिकों को अपनी राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र 25 जनवरी तक ऑनलाईन पूर्ति कर रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एवं पदस्थापन विवरण सहित संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाने होंगे, जिससे इन पॉलिसियों की परिपक्वता तिथि 1 अप्रैल 2022 तक भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेषकएस.एन पंवार ने बताया कि जिले में 1 अप्रैल 2022 को राज्य सरकार के कर्मचारियों की 1092 राज्य बीमा पॉलिसियां परिपक्व होने जा रही हैं। विभाग द्वारा इन राज्य बीमा पॉलिसियों का भुगतान 1 अप्रैल को किया जाएगा। इसके मद्देनजर वर्ष 2022-23 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले समस्त राज्य कर्मचारी अपनी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र ऑनलाईन प्रस्तुत करें तथा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी जिला कार्यालय संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रा0नि0 विभाग को दावा प्रपत्र ऑनलाईन पूर्ति कर प्रेषित करें।
*दो विकल्प मौजूद*
पंवार ने बताया कि जो राज्य कर्मचारी 01 अप्रैल 2022 को परिपक्वता तिथि पर बीमा राशि का भुगतान लेना चाहते हैं, उनके लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें पहला ‘राज्य बीमा पॉलिसी को आगामी एक वर्ष के लिए विस्तारित करना’ या दूसरा विकल्प ‘राज्य बीमा पॉलिसी के परिपक्वता राशि का भुगतान 01 अप्रैल 2022 को जीपीएफ खाते में स्थानांतरित करना’ है। इसके मद्देनजर सभी कार्मिकों से आवश्यक दस्तावेज समय पर भिजवाने होंगे। विकल्प पत्रो के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई लाई जाएगी। जिन बीमेदारों के दावा प्रपत्र व कोई विकल्प पत्र कार्यालय को प्राप्त नहीं होंगे, ऐसे बीमेदारों की बीमा राशि जीपीएफ खातो में स्थानान्तरित कर दी जाएगी।

Author