Trending Now












बीकानेर,मुख्यमन्त्री, महोदय की बजट घोषणा के अनुरूप नव सृजित महाविद्यालय नापासर में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास, संस्कृत एवं भूगोल विषय एवं राजकीय सहशिक्षा महाविद्यालय, गंगाशहर में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, जैन विद्या एवं जीवन विज्ञान (जैनोलोजी) विषय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। डूँगर महाविद्यालय, के प्राचार्य डाॅ. नरेन्द्र नाथ ने सूचित किया कि इन दोनों महाविद्यालयों के लिए महाविद्यालय संचालन हेतु अस्थाई भवन चिन्हित कर लिए गए हैं और इस सत्र 2023-24 से प्रवेश एवं कक्षाऐं प्रारम्भ हो जायेगी। राज्य सरकार की अनुशंषा एवं आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार इन महाविद्यालयों के सफल संचालन हेतु सेवानिवृत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों से समेकित पारिश्रमिक के आधार पर आवेदन आमन्त्रित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदन 25 मई 2023 तक नोडल महाविद्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। अतः इच्छुक शिक्षक अपना आवेदन नियत तिथि तक जमा करवा सकते हैं। पूर्व में संचालित राजकीय महाविद्यालय, देशनोक एवं राजकीय महाविद्यालय, पूगल के लिए भी सेवानिवृत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक समेकित पारिश्रमिक पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Author