Trending Now

बीकानेर,पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 09 से 11 जनवरी, 2026 तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव को और अधिक भव्य एवं रोचक बनाने के उद्देश्य से इस बार भी विभिन्न सांस्कृतिक एवं पारम्परिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए आवेदन प्रपत्र 19 दिसंबर से पर्यटक सेवा केंद्र में मिलने शुरू होंगे। कार्यालय समय में आवेदन लिए जा सकते हैं। आवेदन प्रपत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 06 जनवरी रखी गई है।

9 जनवरी को हेरिटेज वॉक से होगी ऊंट उत्सव की रंगारंग शुरुआत
संयुक्त निदेशक श्री राठौड़ ने बताया कि 09 जनवरी को हमारी विरासत, राजस्थान के रंग-बीकाणा के संग और बीकाणा की आवाज ( वॉयस ऑफ बीकानेर) कार्यक्रम आयोजित होगा। हमारी विरासत कार्यक्रम के अंतर्गत ”हेरिटेज वॉक” का आयोजन सुबह 08 से 10 बजे तक लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से रामपुरिया हवेली तक किया जाएगा। जो बड़ा बाजार, मोहता चौक, हनुमानगढ़ मंदिर, असानिया चौक होते हुए रामपुरिया हवेली पहुंचेगी।

9 जनवरी को राज्य अभिलेखागार व रविन्द्र रंगमंच ओपन थियेटर में होने वाले कार्यक्रम

”राजस्थान के रंग-बीकाणा के संग कार्यक्रम” के अंतर्गत कला प्रदर्शनी का आयोजन सुबह 11 से शाम 05 बजे तक राजस्थान राज्य अभिलेखागार में किया जाएगा। इसमें राज्य की लुप्त होती विभिन्न कलाएं पिछवई, उस्ता, मथेरण इत्यादि को प्रदर्शित किया जाएगा। इसको लेकर 07 दिन की एक वर्कशॉप आयोजित होगी। ”बीकाणा की आवाज” कार्यक्रम शाम 06 से रात 09 बजे तक रवीन्द्र रंगमंच के ओपन एयर थियेटर में किया जाएगा।

10 जनवरी को उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, धरणीधर व डॉ करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम

संयुक्त निदेशक श्री राठौड़ ने बताया कि 10 जनवरी को ”ऊंटां रो मेलो”, ”बीकाणा की शान” और ”स्वरम” कार्यक्रम का आयोजन होगा।”ऊंटां रो मेलो” कार्यक्रम राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में सुबह 09 से दोपहर ढाई बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट साज-सज्जा,ऊंट दौड़ और घुड़दौड़ आयोजित की जाएगी।

पहली बार धरणीधर स्टेडियम में होगा ”बीकाणा की शान” कार्यक्रम का आयोजन

राठौड़ ने बताया कि 10 जनवरी को ”बीकाणा की शान” कार्यक्रम पहली बार धरणीधर स्टेडियम में दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा के साथ मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण शो और ढोला मारू शो का भव्य आयोजन होगा। शाम 07 बजे से रात 10 बजे तक डॉ करणी सिंह स्टेडियम में ”स्वरम” कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।जिसमें राजस्थानी कलाकारों के द्वारा लोक नृत्य और लोक संगीत का भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही राज्य अभिलेखागार की ओर से पहली बार बीकानेर में ऊंट के इतिहास को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

11 जनवरी को रायसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक राठौड़ ने बताया कि 11 जनवरी को ”दम-खम”, ”उड़ान” और ”कला संगम” कार्यक्रम होंगे। दम-खम के अंतर्गत रायसर के धोरों पर सुबह 09 से दोपहर 1 बजे तक ग्रामीण खेल रस्साकशी, कुश्ती, कबड्डी, विदेशियों द्वारा पगड़ी बांधना,महिला मटका दौड़, देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच धोरों पर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

दोपहर 1.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक ”उड़ान” कार्यक्रम के अंतर्गत रायसर में ही सेंड आर्ट प्रदर्शनी, हैंडीक्राफ्ट व फूड बाजार, भारतीय परंपरानुसार विदेशी जोड़े की शादी, कैमल सफारी, ऊंट गाड़ी सफारी, घुड़दौड़ का आयोजन होगा। ”कला संगम” कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 6 से रात 10 बजे तक रायसर में ही सांस्कृतिक संध्या, अग्नि नृत्य, सेलिब्रेटी नाइट कार्यक्रम के साथ ऊंट उत्सव का समापन होगा।

Author