Trending Now

­

बीकानेर,आर.जे.एस.परीक्षा की निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन। मनीष लाम्बा आये आगे आर. जे. एस. एवं अन्य विधि प्रतियोगि परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन 30 मार्च तक किये जा सकेंगे। पूर्व मे संभागीय आयुक्त बीकानेर द्वारा नियुक्त इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज सोनी ने जानकारी दी की आवेदन दिनांक 26 मार्च se 30 मार्च तक ज्ञान विधि पी. जी महाविद्यालय से प्राप्त कर जमा करवाए जा सकते है। निशुल्क कोचिंग के लिए मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लाम्बा ने सहयोग की पहल की है। क्लास प्रति दिन साय 5.30से 7.30तक अधिवक्ता धनराज सोनी क़े निर्देशन मे लगेगी। आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी 7665330722 पर प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है की पूर्व मे भी वर्ष 2022 से निरंतर संभाग प्रशासन की पहल पर आर. जे. एस. की निशुल्क कोचिंग अधिवक्ता धनराज सोनी क़े निर्देशन मे आयोजित करवाई जा रही है।

Author