बीकानेर, भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ से सम्बद्ध उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ (यूपीआरकेएस) के मंडल पदाधिकारियों के साथ ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलॉयज एसोसिएशन की बीकानेर मंडल कार्यकारिणी ने मंडल चिकित्सालय में कर्मचारियों से संपर्क किया। इस अवसर पर उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ को यूनियन की मान्यता के चुनाव में वोट करने की अपील की। इस अवसर पर मंडल सचिव मोहन लाल बुनकर, बीकानेर शाखा सचिव यशपाल, मंडल अध्यक्ष हनुमानदास राव, कपिल, आशीष व्यास, सुनील शादी, दीनदयाल पूनिया सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष हनुमानदास राव ने सभी रेलकर्मियों से निवेदन किया है कि अभी तक दो मान्यता प्राप्त यूनियनों (एनडबल्यूआरईयू व यूपीआरएमएस) की कार्यप्रणाली को देखा है। इस बार उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ (यूपीआरकेएस) को अपना मत एवं समर्थन देकर भारी बहुमत से मान्यता दिलाएं। संघ आपको विश्वास दिलाता है कि वह रेलकर्मियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
इन बातों को लेकर लिया है संकल्प
मंडल अध्यक्ष हनुमानदास राव ने बताया कि जिन बातों को लेकर उन्होंने संकल्प लिया है सभी कर्मचारियों के लिए ओपीएस की व्यवस्था, आठवें वेतन आयोग का गठन कराना, रिक्त पदों को शीघ्र भरने की व्यवस्था कराना, बोनस का भुगतान कर्मचारियों के वेतन के आधार पर कराना, सभी विभागों में 8-8 घंटे की रोस्टर व्यवस्था लागू कराना, विभागीय परीक्षाओं में एलडीसीई ओपन टू ऑल कराना, सभी रेलवे आवासों एवं कॉलोनियों की दशा को सुधारना, रेलवे अस्पतालों में स्थायी डॉक्टर, आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवा, इंश्योरेंस की राशि 30 हजार से बढ़ाकर 15 लाख करवाना, सुविधा पास एवं मेडिकल सुविधा में माता-पिता को परिवार के सदस्य के रुप में शामिल कराना, एमएसीपी हेतु वैरी गुड एपीएआर को समाप्त कराना प्रमुख है।