Trending Now




बीकानेर, सुजानदेसर शीतला माता मंदिर के पास मोहल्ला वालों ने कोई स्थाई रास्ता नहीं होने के कारण भागीरथ नंदनी संस्था के बैनर तले ज्ञापन देने के लिए संभागीय आयुक्त से लगाई गुहार, संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि करीब 50 से अधिक घर होने के बावजूद स्थाई रास्ता नहीं होने के कारण मोहल्ले वासी महिलाएं बच्चे बहुत परेशान हैं इस समस्या को लेकर कि आज बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन साहब से मुलाकात की उन्होंने शीघ्र आदेश देकर के पटवारी नियुक्त किया और मौका स्थिति क्या है यह बताने के निर्देश दिए आज बीकानेर जिला कलेक्टर के समक्ष प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस ओबीसी नेत्री संतोष परिहार, समाजसेवी मधुबाला, संपत देवी, मीना सुथार, मीनाक्षी, तनु देवी, मगी देवी, छग्गू देवी ,मीनाक्षी, संतोष देवी वसु देवी मंजू देवी प्रेमलता गहलोत पुष्पा देवी राजू देवी दीपिका शांति अंजू देवी छोटा देवी काजल आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी संभागीय आयुक्त ने कहा शीघ्र इस पर कार्रवाई होगी अगर नहीं हो तो मुझसे दोबारा मिलना हर संभव आपका काम होगा,

Author