Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर के हेमेरां से आपणो संघ पैदल यात्री झोरड़ा के लिए 25 को रवाना हो गया है। यह संघ की 25वी फेरी है, यात्रा शुरू करने से पहले संघ ने बाबा हरीराम बाबा मंदिर में आरती की और धोक लगाई। यात्रियों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी जुड़ गए।

यात्री ‘हरीराम महाराज की जय’ और ‘आयो बुलावों चल झोरड़ा चाला’ जैसे भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे हैं। संघ के संयोजक कानाराम सारस्वत शिवरतन देवकिशन चांदरतन अमरचंद सारस्वत मुखराम ने बताया कि यात्री 4 दिन में झोरड़ा पहुंचेंगे और बाबा की मंदिर पर धोक लगाएंगे।

यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें भोजन सामग्री, रजाई-गद्दे, चिकित्सा सामग्री और पानी के टैंकर शामिल हैं। मार्ग में सेवादारों ने जगह-जगह खाने-पीने की स्टॉल लगाई हैं। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को विदा करने के लिए बड़ी संख्या में भाग लिया।

Author