Trending Now




बीकानेर,आज से लगभग 75 वर्ष पूर्व नैतिक एवम मानवीय मूल्यों के संवर्धन हेतु गुरुदेव तुलसी द्वारा एक जन आंदोलन का सूत्रपात हुआ जिसका नाम था अणुव्रत आंदोलन। मूल्यों पर विश्वास करने वाले लोगों ने इसके मर्म को समझा और अनेक व्यक्तियों ने इसे अपने जीवन में उतारा। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह इसी उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित होता है की मूल्यों के संवर्धन के अभियान की यह लौ अकंप जलती रहे और मानवता को आलोकित करती रहे।

अणुव्रत समिति, गंगाशहर के अध्यक्ष भंवरलाल सेठिया ने बताया की 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न विषयों पर पर यह साप्ताहिक कार्यक्रम मुनि श्री श्रेयांश कुमार जी, शासन श्री साध्वी श्री शशिरेखा जी एवम साध्वी श्री ललित कला जी के सानिध्य में नैतिकता के शक्तिपीठ , शांतिनिकेतन, चोपड़ा स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर,
अर्हम इंग्लिश एकेडमी पर आयोजित होगा।

मंत्री मनीष बाफना ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द, अहिंसा, अणुव्रत प्रेरणा, पर्यावरण शुद्धि, नशा मुक्ति और जीवन विज्ञान इन विषयों प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे।

उद्बोधन सप्ताह के संयोजक मनोज सेठिया ने बताया की इन कार्यक्रमों में संवित विमर्शानंद गिरी जी, प्रो. धनपत जी जैन, डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली , प्रो. बबिता जैन, डॉ. चंद्रशेखर जी श्रीमाली, डॉ. हरमीत सिंह जी, प्रेम बोथरा आदि मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखेंगे।

संगठन मंत्री मनोज जैन ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हेमराज गुलगुलिया,राजेंद्र बोथरा, मनोज छाजेड़, राजेंद्र पारख, मांगीलाल बोथरा, नवरतन तातेड, नवीन सोलंकी, धर्मचंद सोनी, अनिल बेद,राजेश बुच्चा , अनुपम सेठिया, संतोष बोथरा, बबिता सेठिया, लक्ष्मी सेठिया , रघुवीर प्रजापत और पूरी टीम जुटी है।

Author