Trending Now












बीकानेर,डेंगू मलेरिया से बचाव और मच्छरों से निजात दिलाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा विनायक नगर, शिवा बस्ती, रेलवे स्टेशन और अपना घर आश्रम में एंटी लारवा गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी से प्राप्त निर्देशों की पालना में जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीकानेर जिला मुख्यालय टीम द्वारा बीकानेर शहरी क्षेत्र के वर्षा जल भराव क्षेत्र तथा महत्वपूर्ण संस्थानों हेतु अभियान चलाया गया। सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, नरेश कुमार, अजय भाटी, जावेद अली, रियाज तथा विक्रमादित्य द्वारा एमएलओ छिड़काव एवं गंबूशिया मछली डालने का कार्य किया गया। पूरे दिन चली कार्यवाही में चिन्हित 27 स्थान पर एंटी लारवा गतिविधियां की गई जिसमें मलेरिया लार्वीसाईड ऑयल का छिड़काव किया गया और बड़ी संख्या में गंबूशिया मछली भी तालाब में डाली गई। बीकानेर रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद पानी की टंकियों तथा कूलर को स्टाफ के साथ मिलकर चेक किया गया तथा लार्वा मिलने पर पानी को हटाया गया। उन्होंने बताया कि घरों के बाहर मच्छरों की बड़ी फैक्ट्रियां ना पनपे इसके लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। क्षेत्र वासियों को एंटी एडल्ट गतिविधि के रूप में फास्ट कार्ड का उपयोग तथा पानी की सतह पर विभिन्न तेल का प्रयोग कर एंटी लारवा गतिविधियों की जानकारी भी दी जा रही है।

Author