
बीकानेर,विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर से लेकर गांव तक रैली, संगोष्ठी व एंटी लारवा गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें मच्छरों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमजन को भी सहभागी बनाने का प्रयास किया गया। अल सवेरे डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा वृद्ध जन भ्रमण पथ पर आम जान से संवाद कर मलेरिया डेंगू तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु एंटी लारवा गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जहां भी पानी ठहरा है और खुला पड़ा है वहां मच्छर अंडे देते हैं जिनसे निकले लार्वा अंततः मच्छर बनकर उड़ते हैं और आमजन को बीमार करते हैं। ऐसे में एंटी लारवा गतिविधियां अपनाते हुए आसानी से मच्छर जनित बीमारियों पर रोक लगाई जा सकती है। मौके पर ही पक्षियों के लिए रखे परिंडे तथा अन्य जल भराव के स्थान को खाली करवाया गया। उन्होंने मलेरिया की निःशुल्क जांच तथा उपचार संबंधी जानकारी भी दी।
एक अन्य कार्यक्रम में वल्लभ गार्डन स्थित राजीव गांधी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आईडीएसपी डाटा मैनेजर प्रदीप चौहान ने एनाफिलीज या एडीज मच्छर पर अलग विचार करने की बजाय किसी भी प्रकार के मच्छरों के प्रजनन को रोकने की दिशा में प्रयास पर बल दिया। उन्होंने मच्छरों के जीवन चक्र, प्रजनन के स्थान, रोकथाम के तरीकों तथा नर्सिंग विद्यार्थियों से अपेक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की। एफ़सीएलओ पुनीत रंगा ने बताया कि कभी मलेरिया एंडेमिक जॉन में आने वाले बीकानेर जिले में आज मलेरिया के ना के बराबर केस रह गए हैं जो कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयास सहित जन सहभागिता का परिणाम है। नर्सिंग अधिकारी अजय भाटी व दिनेश श्रीमाली द्वारा लार्वा तथा गंबूशिया प्रदर्शन द्वारा मच्छरों की पहचान तथा गंबूसिया मछली द्वारा जैविक नियंत्रण की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिले भर के शहरी ग्रामीण क्षेत्र में विश्व मलेरिया दिवस को लेकर जन जागरण व एंटी लारवा गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मलेरिया नियंत्रण में, पर अलर्ट जरूरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि जिले में मलेरिया नियंत्रण में है परंतु आमजन को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जनवरी से आदिनांक मलेरिया जांच हेतु 1,18,900 ब्लड स्लाइड बनाई गई जिसमें से मात्र 3 मलेरिया पॉजीटिव पाए गए हैं। इसी प्रकार डेंगू के 36 तथा चिकनगुनिया के 4 केस सामने आए हैं।