Trending Now












बीकानेर,नशे के विरुद्ध संवाद कार्यक्रम शनिवार को श्रेष्ठ विद्यार्थी होंगे सम्मानित विषय विशेषज्ञ देंगे महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस विभाग की पहल बीकानेर पुलिस विभाग बीकानेर और एम एस कॉलेज एनएसएस विंग द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखना और उसके दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए उपयोगी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उन्हें नशे से दूर रखने के साथ-साथ दूसरों को भी सचेत करने के लिए शपथ दिलवाई जाएगी स्थानीय रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में भारतीय राजस्व अधिकारी उपायुक्त आयकर विभाग ,मुंबई विजयपाल बेनीवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे सेमिनार के संरक्षक महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओम प्रकाश पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे इस अवसर पर वर्ष 2024 में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई में 92% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का बीकानेर प्राइड से सम्मान किया जाएगा इसके अलावा युवा वर्ग जो नशे से दूसरों को दूर करने के प्रयास में संकल्प लेंगे उन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा इस आयोजन में सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे इसके अलावा एम एस कॉलेज एन एस एस विंग की विधार्थी भाग लेंगी। समारोह के विशेष मेहमान जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया होंगे।।इसके अलावा कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े विशिष्ट लोगो का भी सम्मान किया जाएगा,कार्यक्रम संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के आखिरी सत्र में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी वक्ताओं द्वारा दिए जाएंगे इस कार्यक्रम में नशे के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी ऑडियो विजुअल फिल्म के माध्यम से भी दी जाएगीl

Author