Trending Now












बीकानेर,राजस्थान के नाम आज एक और कीर्तिमान जुड़ने वाला है। राजस्थान सरकार और ऊर्जा विभाग की ओर से कोल इंडिया लिमिटेड के साथ आज एक महत्वपूर्ण एम ओ यू करने जा रही है।अब तक पारंपरिक उर्जा निर्माण से जुड़ा उत्पादन निगम पहली बार सौर ऊर्जा क्षेत्र में कदम रखेगा। राजस्थान में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में डेढ़ लाख करोड़ के नए निवेश पर राजस्थान की गहलोत सरकार काम कर रही है। अक्षय ऊर्जा की नीतियों, चल रहे प्रोजेक्टों और मेगा सोलर पार्क संभावनाओं पर काम जारी है।बता दें कि बीकानेर के पूगल क्षेत्र में सौर ऊर्जा पार्क में 1190 मेगा वाट क्षमता का सौर ऊर्जा पार्क विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी की मौजूदगी में आज ऐसे लेकर एमओयू साइन होंगे। इस सोलर पार्क का निर्माण उत्पादन निगम की ओर से किया जाएगा। जिसे कोल इंडिया लिमिटेड को हैंडओवर किया जाएगा। पूगल, बीकानेर में 2000 मेगावाट का सोलर पार्क बनेगा।

राजस्थान सरकार कोयला आधारित परियोजनाओं के अलावा ऊर्जा उपलब्धता के लिए सौर ऊर्जा संभावनाओं पर जोर दे रही है।इसी कड़ी में यह एमओयू महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। आज होने वाले इस महत्वपूर्ण एमओयू में ऊर्जा विभाग और राजस्थान सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। जयपुर के एक होटल में इस एमओयू पर साइन के करने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंच चुके है। उनके साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी, जयपुर निगम की महापौर शीला धाभाई भी मौजूद है। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की जा रहीं है। कुछ देर बाद सीएम गहलोत इस महत्वपूर्ण 1190 मेगावाट क्षमता के एमओयू पर कोल इंडिया लिमिटेड के साथ साइन करेंगे।

Author