बीकानेर,राजस्थान के श्री गंगानगर में भारत-पाक सीमा यानी एलओसी पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की यह कोशिश सोमवार देर रात हरमुख चेक पोस्ट के पास 14 एस गांव में हुई है.यहां बीएसएफ ने पाकिस्तान से सीमा पार करके भारत में घुस रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को मार गिराया है. इसके बाद बीएसएफ ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है.
सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान रेंजर्स ने इस घुसपैठिये का शव लेने से इनकार कर दिया है. एक वरिष्ठ अफसर ने इस घुसपैठ की कोशिश की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सोमवार रात को हरमुख चेक पोस्ट के पास अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे व्यक्ति को मार गिराया है.
बीएसएफ ने पहले दी थी चेतावनी, फिर मारी गोली
अफसर के अनुसार घुसपैठिया पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. इसके बाद वह कंटीले तारों की ओर बढ़ रहा था. इसी दौरान बीएसएफ ने गोलीबारी करके उसे ढेर कर दिया था. बाद में इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान घुसपैठिये का शव बरामद किया गया था. जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने गोलीबारी से पहले घुसपैठिये को चेतावनी भी दी थी कि वह आगे ना बढ़े. लेकिन उसने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और कंटीले तारों की ओर बढ़ता रहा. बाद में बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी करके उसे ढेर कर दिया.बाद में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया.
पाकिस्तान शव लेने से कर रहा इनकार
अफसर ने जानकारी दी है कि बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान रेंजर्स को घटना के बारे में बताया गया था. लेकिन वह घुसपैठिये की पहचान के बारे में जांच पड़ताल कर रहे थे. अगर पाकिस्तान की ओर से उसके शव को लेने से इनकार किया जाता है तो उसका अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से हां या ना का इंतजार कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी श्री गंगानगर में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीएसएफ के मुस्तैद जवान इन घुसपैठियों को ढेर कर देते हैं.