Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, बीकानेर मंडल एवं लालगढ़ कार्यशाला,  भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ संबद्ध का वार्षिक अधिवेशन आज दिनांक 17.03.2024 को शकुंतला भवन, रानी बाजार, बीकानेर में सम्पन्न हुआ । अधिवेशन में नई पेशन योजना समाप्त कर पुरानी पेशन बहाल करने, रेलकर्मियों के माता – पिता को रेलवे पास की सुविधा में शामिल करने, रेलवे के कई विभागों में 12-12 घंटे की रोस्टर व्यवस्था है जिसे तत्काल खत्म कर अधिकतम 8 घंटे की रोस्टर व्यवस्था लागू करने, सामूहिक बीमा योजना में अंशदान बढ़ाने ताकि आश्रित परिवार या सेवानिवृत्ति के समय रेलकर्मियों को कम से कम 15 लाख रुपये मिल सके तथा लेवल – 6 एवं लेवल – 7 में कार्यरत वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को ग्रुप बी राजपत्रित अधिकारी घोषित किए जाने से संबंधित 5 प्रस्ताव पारित किए गए.
अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी द्वारा किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने संगठन की रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं का आव्हान किया. कि आम रेलकर्मी दोनों मान्यताप्राप्त यूनियन के कारनामों के कारण व्यथित और प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं और वे भारतीय रेलवे मजदूर संघ एवं उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. अतः इस ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिन्होंने अपने समारोप संबोधन में कहा कि दोनों मान्यताप्राप्त यूनियन आम रेलकर्मियों को केवल गुमराह करने का कार्य करते हैं और सरकार से इनकी मिलीभगत से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.
नव निर्वाचित मंडल मंत्री कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि अधिवेशन के दौरान मंडल की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा की गई। नई मंडल कार्यकारिणी में हनुमान दास तंवर को अध्यक्ष, आनंद कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, कृष्ण कुमार शर्मा को मंडल मंत्री, अमर सिंह सिहाग को संगठन मंत्री तथा सुनील कुमार शादी को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया. इसके अतिरिक्त द्वारका प्रसाद छिपा, किशोर सिंह राजपुरोहित एवं लोकेश्वरी व्यास को उपाध्यक्ष, आसाराम पुरोहित, शैलेन्द्र सिंह एवं रंजन गुप्ता को सहायक मंडल मंत्री, राज कुमार चावला, आरती चोपड़ा, मनीष शर्मा, अनुपम वाजपेयी, राजपाल सिंह एवं हेमराज सहारन को कार्यसमिति सदस्य के रूप में जिम्मेदारी प्रदान की गई. इसके साथ ही मुकेश कुमार को लालगढ़ कार्यशाला सचिव, विक्रांत जांगू को अध्यक्ष, .बलदेव राम कोषाध्यक्ष, लोकेश मीना संगठन मंत्री निर्वाचित हुए. बीकानेर शाखा में महिपाल सिंह अध्यक्ष , मनोहर पुरोहित शाखा सचिव, उमाशंकर मारू कार्यकारी अध्यक्ष तथा भादर सिंह, विनोद गुर्जर एवं बाबूलाल को सहायक शाखा सचिव का दायित्व दिया गया.  संघ के महामंत्री विनय कुमार झा ने नव निर्वाचित मंडल और कार्यशाला कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से जब हम सब एक-दूसरे के साथ समन्वय रखते हुए अपना दायित्व निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप से उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ सफलता के शीर्ष पर विराजमान होगा.
अधिवेशन की अध्यक्षता सुनील शादी द्वारा की गई और नव निर्वाचित अध्यक्ष हनुमान दास ने पधारे हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अधिवेशन समाप्ति की घोषणा की.

Author