
लूणकरणसर 12 मई 2824, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा लूणकरणसर का वार्षिक अधिवेशन कालू रोड स्थित ब्राह्मण संस्थान में आज संपन्न हुआ। अधिवेशन दो सत्रों में संपन्न हुआ । प्रथम सत्र में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये एवं तहसील अध्यक्ष एवं तहसील मंत्री ने पूर्व वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी तथा द्वितीय सत्र में नवीन कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी ने नई कार्यकारिणी के नामों की घोषणा की जिसमें सभाध्यक्ष लीलाधर शर्मा, तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, तहसील मंत्री धर्मनाथ सिद्ध, प्रवक्ता कालूराम कुम्हार, कोषाध्यक्ष हनुमान चारण ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार गोदारा, नरेश नाथ ,उपाध्यक्ष किशन गोड, महिला मंत्री श्रीमती कांता देवी, संगठन मंत्री दिनेश बिश्नोई, संरक्षक विजय सिंह चुने गए। वक्ता कृष्ण कुमार स्वामी ने संगठन में अधिक से अधिक सदस्यता पर बल दिया । शकील हुसैन ने कहा कि शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा तथा शिक्षक व शिक्षार्थी का हित होगा। मेहरचंद पूनिया ने संगठन की ताकत का एहसास कराते हुए मुसीबत के समय शिक्षकों के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। हरिकेश गोदारा, हनुमान चारण ने संगठन की विचारधारा के बारे में बताते हुए शिक्षा नीति एवम स्थानांतरण नीति के बारे में विस्तार से बताते हुए थर्ड ग्रेड स्कूलों के स्थानांतरण करने की मांग सरकार से की। हरीश सारस्वत ने विद्यालय में लंबे समय से बड़े पदों को भरने की मांग सरकार से की। बृजमोहन सिंह चौहान, चेन दास ,देवकी नंदन ,रविंद्र नाथ , थमन शर्मा ,नंदलाल ,मेजर सिंह ,ओम प्रकाश शर्मा ,राजविंदर कंबोज आदि शिक्षक नेताओं ने भी अपने विचार रखें।