बीकानेर,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जोरावरपुरा नोखा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नारायण झंवर, चेयरमैन पालिका नोखा, निर्मल भूरा, वाइस चेयरमैन, हंसराज गोदारा री ढहसोर्स पर्सन सीबीओ कार्यालय नोखा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक भगवानाराम डेलु,व अ लेखराम गोदारा विद्यालय के प्रधानाचार्य पतराम भादू ने मां सरस्वती चित् पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर पालिका चेयरमैन नारायण झंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास मे केवल शिक्षको की भूमिका, से होता है बल्कि अभिभावक, समाज व परिवेश इसके निर्माण के मुख्य घटक है। नगर पालिका चेयरमैन ने कहा कि नोखा का विकास जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का भवन निर्माण वर्तमान में निर्माणाधीन है आगे भी इस भवन के ऊपर मंजिल बनाना व चारदीवारी तथा आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाना नगरपालिका का प्रयास रहेगा यह कोई चुनावी घोषणा नहीं है हम जो कहते हैं वह करते हैं। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन निर्मल जी भूरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय परिसरहमे हमेशा सभी को विद्यार्थी बनके रहने पर ही अपना विकास होता है अत अभिभावकों को सदैव विद्यालय हित में चिंतन मनन करना चाहिए। महात्मा गांधी विद्यालय का यह पहला वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया जिसमें अभिभावकों की व मातृशक्ति की उपस्थिति व सहभागिता सराहनीय रही। नन्हे-मुन्ने बालकों ने राष्ट्रपति गीत, मोबाइल के दुष्परिणाम, लोक नृत्य, लघु नाटिका है, इंग्लिश ड्रामा व् रंगारंग प्रस्तुतियां दी जो सभी का मन मोहित करने वाली रही । इस कार्यक्रम में बाबा छोटू नाथ विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत, हीराबाई गट्टानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के प्रधानाचार्य प्रेम दान , राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जयदेव की बीटू, तथा शहरी क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पूनिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक वो विभूति है जो बालक रूपी पौधे को ज्ञान रूपी जल दे करके उसका सर्वांगीण विकास करने में अपनी भूमिका अदा करता है इसलिए अभिभावकों को सदैव विद्यालय हित में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यालय का भौतिक विकास अभिभावकों द्वारा किया जाता है तो उससे बड़ा कोई दान नहीं है इसे ज्यादा से ज्यादा विद्यालय का सहयोग करना अभिभावक का कर्तव्य है। समाजसेवी का मातृशक्ति उर्मिला जी तापड़िया ने बालकों का उत्साह वर्धन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक का रोल जो है वह अनूठा है कभी उसको मां बनना पड़ता है, तो कभी पिता बनना पड़ता है तब जा करके एक बालक का निर्माण हो पाता है। इस कार्यक्रम में भामाशाहों का प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शाला के प्रधानाचार्य पतराम भादू ने सभी उपस्थित अभिभावकों का जनप्रतिनिधियों का व प्रतिभाओं का विद्यालय परिवार की ओर से तह दिल से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम कुमार विश्नोई ने किया तथा श्यामलाल और व शिक्षक ने सहभागिता निभाई। विद्यालय के उरी सारे शिक्षक सुनील भादू ने अनुशासन वह बैठक व्यवस्था मैं अपनी सहभागिता दी। संस्कृति कार्यक्रम मे शिक्षिका ममता, शालिनी, संगीता, निरमा ने बालिकाओं को प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया। वरिष्ठ शिक्षक लेख राम गोदारा ने उपस्थित अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आज के कार्यक्रम मे राजस्थान में बढ़ते शिक्षा के कदम से संबंधित मेघा पीटीएम , मे कक्षा 3 से 8 के छात्रों के दक्षता आधारित प्रगति को अभिभावकों के साथ शेयर की तथा सभी को धन्यवाद दिया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज