Trending Now












श्री डूंगरगढ़,राजस्थान शैक्षिक क्रांति विचार मंच की ओर से तम्बाकू निषेध दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के घोषित परिणामों के अनुसार ‘तम्बाकू पर्यावरण के लिए खतरा’ निबन्ध प्रतियोगिता में पाली की अन्नू सोनी प्रथम, चूरू के चिरायु आत्रेय द्वितीय एवं चूरू की खुशबू चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। ‘धरती एवं जन जीवन को बचाने में पर्यावरण का योगदान’ निबन्ध प्रतियोगिता में जयपुर की प्रज्ञा प्रथम, जैसलमेर की प्रगति शर्मा द्वितीय एवं श्री डूंगरगढ के विकास सोनी तृतीय स्थान पर रहे।
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पोस्टर प्रतियोगिता में चूरू की तेजस्विता रक्षक प्रथम, पूजा कंवर द्वितीय एवं लक्ष्मी सैनी तृतीय स्थान पर रहीं। नो टोबेको स्लोगन प्रतियोगिता में गंगानगर के हिमालय प्रथम, भरतपुर की दिव्या द्वितीय एवं चूरू की ओजस्विता तृतीय स्थान पर रहे।
संयोजक डॉ राधाकिशन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मालचंद भंवरलाल भामा सेवा निधि के सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिताओं
के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।

Author