बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू एवं उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने प्रस्तावित बजट में बाहरी श्रमिकों को भी चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ मिलने की घोषणा करने हेतु ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भिजवाया | ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई चिरंजीवी योजना निश्चय ही कल्याणकारी पहल है लेकिन इस योजना में लंबे समय से राजस्थान में मजदूरी करने आए दुसरे राज्यों के मजदूरों को शामिल नहीं किया गया है जिससे राजस्थान में मजदूरी कर रहे श्रमिक इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । राजस्थान सरकार को इस बजट में घोषणा करते हुए श्रमिक वर्ग चाहे वो किसी प्रदेश का हो उसको भी राजस्थान के श्रमिकों की भांति समानांतर योजना का लाभ देना चाहिए ताकि अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करने राजस्थान में आए हुए श्रमिक को अपने व अपने परिवार को होने वाली किसी गंभीर बीमारी के समय किसी पर आश्रित रहने या आर्थिक नुकसान का सामना ना करना पड़े । राज्य के बाहर से आए श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए हम आपको यह सुझाव देते हैं कि औद्योगिक इकाई या व्यापारिक संस्थान के मालिक इस हेतु अपने लेटर पेड पर श्रमिक का अपनी इकाई या प्रतिष्ठान में कार्य करने की पुष्टि करता है तो ऐसे श्रमिकों को इस योजना में जोड़ा जा सकता है । जहां एक ओर राज्य सरकार प्रचार माध्यमों से इस योजना का भरपूर प्रचार कर रही है तो ऐसे में बाहरी राज्यों के श्रमिकों को भी इस योजना में शामिल कर इस योजना के उद्देश्यों की सफल क्रियान्विति की जा सकती है और निश्चय ही इस योजना का दायरा बढ़ने के साथ साथ राज्य सरकार को अच्छा खासा रेवेन्यू भी प्राप्त हो सकेगा । बीकानेर के अलावा पूरे राजस्थान में श्रमिक वर्ग से ही औद्योगिक विकास संभव हो रहा है और अगर इनको इस योजना में शामिल नहीं किया जाता तो यह श्रमिक वर्ग पूरे राजस्थान से पलायन कर जाएगा और प्रदेश का औद्योगिक विकास भी ठप्प हो जाएगा | हालांकि ईएसआई अस्पतालों में इस वर्ग को इलाज की सुविधा दी जा रही है लेकिन इसमें भी काफी अडचनें आ रही है | जैसे किसी इकाई में अगर 9 से कम श्रमिक कार्यरत है तो वहां कार्यरत श्रमिकों को ईएसआई का किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है |
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक