Trending Now

 

बीकानेर,भवानीमंडी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) से संबद्ध राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित व प्रमाणिक पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार की झालावाड़ जिला ईकाई की बैठक आज सुनेल के समीप प्रकृति की गोद मे बसे परमहंस आश्रम कोटड़ा मे सम्पन्न हुई। बैठक मे पत्रकार हितो पर गहन चर्चा की गई व जार जिला झालावाड़ ईकाई की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश संयोजक राकेश कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक, की सहमति से झालावाड़ जार जिला संयोजक तुफान सिंह चौहान की अनुशंसा पर जार के प्रदेश संगठन महामंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवरसिंह कछवाहा ने की, जिसका सभी ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार जार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगदीश पोरवाल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जार के प्रदेश संगठन महामंत्री भंवरसिंह कछवाहा ने कहा कि जार संगठन पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर हैं, साथ ही हम सबकों एक जुट होकर पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करना होगा। इसमें मुख्य रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून हैं। पत्रकारों को समाज में अपनी छवि सुधारने के लिए स्वयं को अपनी छवि सुधारनी होगी क्योंकि इस क्षेत्र में कुछ ऐसे अवसरवादी तत्व शामिल हो गए हैं जिससे पत्रकारिता बदनाम हो रही है। वहीं खबरों को प्रकाशित करने से पहले हर पक्ष का पहलू जानना आवश्यक है तब ही खबरें प्रकाशित करें क्योंकि उससे ही आपकी विश्वसनीयता समाज में कायम होगी। कछवाहा ने कहा कि जार एक पत्रकार संगठन ही नहीं अपितु एक परिवार है। कार्यक्रम को नवनियुक्त जिला संगठन महामंत्री सुश्री मेघा जैन,संरक्षक यशोवर्धन शर्मा,सचिव रोमेश व्यास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सोनी,रणवीर सिंह चौहान व नितेश शर्मा नीटू विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर सोनी ने किया। जार जिला झालावाड़ की नवीन कार्यकारिणी में दिलीप जैन को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं महासचिव दिलीप कुमार शर्मा, संगठन महामंत्री सुश्री मेघा जैन, कोषाध्यक्ष सुश्री संस्कृति जैन, संरक्षक घनश्याम आचार्य, संजय बाफना, यशोवर्धन शर्मा, मनोज जैन, विधि सलाहकार मुकेश उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मोदी, अनीस आलम, मनोज त्रिपाठी, मनीष चौरसिया, जितेंद्र पंवार, राहुल रावल, उपाध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, महेश परिहार, खालिद रजा, कमल सिंह परिहार, किशोर सोनी, मुरली टेलर, मुकेश पोरवाल, कपिल गुप्ता, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रोमेश व्यास, राजेश शर्मा, सचिव राजेश परिहार, आबिद हुसैन, वसीम अकरम,रावजोत सिंह, पारस जैन, घनश्याम कुशवाह, शाहिद मोहम्मद, आकाश जैन, मीडिया प्रभारी अमजद अली, सह मीडिया प्रभारी कृतिका कुशवाह, संगठन सचिव धीरेंद्र शर्मा, सह संगठन सचिव गोविंद नागर, राजू वर्मा, संजय जैन, कार्यालय सचिव किशोर तंवर, जिला कार्य समिति सदस्य गोविंद सिंह राठौड़, मनोज शर्मा, हितांशु अरोड़ा, सुश्री कविता बैरागी, चौथमल मेहर को सर्व सहमति से नियुक्त किया। कार्यक्रम में विशाल धाभाई, धीरज गुप्ता, सौरभ जैन, मुकेश शर्मा,हनीफ खां, नितिन रावल आदि पांच दर्जन से अधिक जार से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे।

Author