









बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में दानदाता परिवार ने की ई लाइब्रेरी निर्माण की घोषणा । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि स्वर्गीय इमरती देवी एवं स्वर्गीय मंगलाराम ज्याणी पुत्र स्वर्गीय भूराराम ज्याणी बापेउ की स्मृति में सुपुत्र चेतनराम ज्याणी (सरपंच), रामप्रताप, ज्ञानाराम, लेखराम ज्याणी ने संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में 3.51लाख की लागत से सुविधा युक्त ई लाइब्रेरी निर्माण की घोषणा की ।
छात्रावास छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी भंवरलाल जानूं, मोडाराम तरड़, मास्टर प्रभुराम बाना, कानाराम तरड़, हरिराम बाना, मोटाराम चोटिया, सहिराम आर्य, खुमाराम जाखड़, हंसराज गोदारा, भंवरलाल जाखड़, वार्डन- संगीता बेनीवाल, हरलाल भाम्भू, रामनिवास जाखड़ उपस्थित रहे ।
