
बीकानेर,श्री डूंगरगढ़, महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में 1 जनवरी, रविवार को विधायक श्री गिरधारीलाल महिया की अध्यक्षता में जाट समाज के गणमान्य लोगों की बैठक आहूत की गई। बैठक में छात्रावास के पुनर्निर्माण हेतु श्री श्यामसुंदर आर्य की अध्यक्षता में “महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास पुनर्निर्माण समिति श्री डूंगरगढ़” का सर्वसम्मति से गठन किया गया।श्री श्रवणकुमार भांभू को छात्रावास अधीक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में छात्रावास की व्यवस्था एवं पुनर्निर्माण पर विचार विमर्श एवं समाज की शिक्षा व्यवस्था पर चिंतन किया गया । बैठक में छात्रावास के निर्माण हेतु मौके पर विधायक कोष, पंचायत समिति कोष एवं दानदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर घोषणा की गई । बैठक में जाट समाज के तुलसीराम गोदारा, मोडाराम तरड़, श्रवणराम जाखड़, लक्ष्मण खिलेरी ,चांदराम चाहर, कोडाराम भादू ,मोडाराम महिया,प्रभुराम बाना, तोलाराम जाखड़,विवेक माचरा,भीखराज जाखड़,सहीराम गोदारा,ओमप्रकाश गरुवा, ओमप्रकाश बाना, हेतराम जाखड़, भंवरलाल पूनिया,हरिराम बाना, मोहनराम कुलड़िया,धूड़ाराम डेलू,बीरबल देहडू, तोलाराम सियाग, ओमप्रकाश भादू कानाराम तरड़,धर्माराम कूकणा, गणेश पोटलिया, जसवीर सारण,लक्ष्मीनारायण भादू, प्रभुदयाल जाखड़, सुशील सेरडिया,लेखराम डेलू, सत्यप्रकाश बाना, भंवरलाल बाना सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।