Trending Now












बीकानेर, सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर्स, फिल्टरेशन और फर्टिगेशन उपकरणों की अग्रणी निर्माता ऑटोमेट ने आज सबसे बड़ी पहल ‘उद्घोष’ में अपने आधुनिक प्रोडक्ट्स का लॉन्च किया। न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के उभरते बाज़ारों पर ध्यान केन्द्रित करने वाली इस पहल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक और ऑटोमेशन को उन किसानों तक पहुंचाना है जो देश और दुनिया भर के सबसे बड़ा कामकाजी समुदाय हैं। ये प्रोडक्ट्स किसानों के लिए खेती को आसान बनाएंगे, चरम जलवायु में उनके काम करने की परिस्थितियों की मुश्किलों को कम करेंगे और इनके उपयोग से श्रम पर उनकी निर्भरता कम होगी। उद्घोष के दौरान विचार व्यक्त करते हुए तुषार जैन, सीईओ, ऑटोमेट ने कहा, ‘‘किसान देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य अवयव हैं। उद्घोष में लॉन्च की गई इस पहल के साथ हम उन्हें सशक्त बनाने के अपने नए संकल्प का अनावरण कर रहे हैं। इस पहल की अवधारणा, विकास और निर्माण पूरी तरह से भारत में किया गया है- राजस्थान सरकार ने इन स्मार्ट ऑटोमेशन प्रोडक्ट्स का लॉन्च करने का फैसला लिया। ये नए प्रोडक्ट्स समय के साथ किसानों के लिए खेती को आसान बनाएंगे और उन्हें पश्चिमी दुनिया के समकक्ष लाने में कारगर साबित होंगे।’
राजस्थान में सूक्ष्म सिंचाई (माइक्रो-इरीगेशन) की अवधारणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, ऑटोमेट ने सिंचाई के लिए पांच प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।

Author