Trending Now

बीकानेर,अन्नपूर्णा परिवार द्वारा 28 मई को  पीबीएम अस्पताल रोड़ पर “अन्नपूर्णा जल सेवा मंदिर” का निशुल्क शीतल प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा। अन्नपूर्णा परिवार के संरक्षक किसन जोशी ने शुक्रवार को बताया कि विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, बीकानेर जिला देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया के  हाथों से पुण्य  कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर बीजेपी नेता बाबू लाल गहलोत,बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, समाज सेवी रामकिशन महाराज कोलासर वाले, नरेश जोशी, पांचीलाल जोशी, शिवप्रकाश जोशी सहित आदि लोग मौजूद रहेंगे।

Author