बीकानेर,बीकानेर संभाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उन्हें अनुकूल वातावरण व मोटिवेशन प्रदान करने की। संभाग की ऐसी ही एक बेटी ने इंटरनेशनल खेल वुशु में दमखम दिखाते हुए पूरी राजस्थान पुलिस का मान बढ़ाया है। अंजू की इस सफलता से बीकानेर पुलिस व चुरू जिले की प्रतिष्ठा में भी विशेष वृद्धि हुई है। वजह, चुरू के राजगढ़ की बेटी अंजू चौधरी बीकानेर पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
वुशु फाइटिंग मार्शल आर्ट का एक प्रकार है। यह चाइना का खेल है तथा पहली बार चाइना में ही खेला गया। इसे कुंग फू भी कहा जाता है। यह खेल आसान नहीं है। कहते हैं कि इसे खेलने वाले खिलाड़ियों के शरीर में कई दिनों तक दर्द रहता है। प्रतिद्वंद्वी के प्रहार से शरीर पर चोटें तक आ जाती है। ऐसे मर्दाने खेल में बेटियों का आगे आना गौरव का विषय है। बता दें कि 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े शहर श्रीनगर में 31वीं सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप 2022 आयोजित हुई थी। इस चैंपियनशिप में हर एक राज्य की वुशु खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसी में राजस्थान से अंजू चौधरी ने भी हिस्सा लिया।बताया जा रहा है कि हैड कांस्टेबल अंजू चौधरी ने इससे पहले भी नेशनल सहित देश में हुई अलग अलग चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त किए हैं।