 
                









बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र द्वारा एन.सी.सी कैडेटों के लिए एक दिवसीय पशु आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुक्रवार आयोजित किया गया। केन्द्र के प्रमुख अन्वेषक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने कैडेट्स को बताया की आपदा के दौरान पशुधन का उचित प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी करना, सुरक्षित आश्रय में स्थानांतरित करना और पर्याप्त भोजन, पानी और चिकित्सकीय देखभाल आदि के बारे में बताया। प्रशिक्षण में केन्द्र के विशेषज्ञ शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने एन.सी.सी कैडेटों को आपदा के समय मानव एवं पशुधन के बचाव एवं राहत की विभिन्न पद्धतियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर आपदा प्रबंधन के विशेष उपकरणों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ. सोहेल मोहम्मद ने केन्द्र मे उपलब्ध संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर मार्गदर्शन किया। बी.जे.एस रामपुरिया कॉलेज के ए.एन.ओ उमेश का प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग रहा।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        