
बीकानेर,अनिल जान्दू पुत्र पोला राम जान्दू को राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया जाता हैं। जान्दू के मनोनयन पर शुभकामनाएं देते हुए उनसे आशा है कि उनकी नियुक्ति से समाज में समरसता और भाई-चारे की भावना से संगठन की गतिविधियां तेज होगी और सामाजिक कुरीतियों को हटाने और सौहार्द्ध पूर्ण वातावरण बनाने में आप सफल होगे ।