Trending Now












बीकानेर,उपरोक्त विषय पर लेख है। कि आज सुबह रीको औधोगिक क्षेत्र के कार्यलय के आगे युथ क्लब बीकानेर ने रीको में काम करने वाले मजदूर श्रमिकों को रीको दुव्रा वर्तमान में किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा और राहत नही दी जा रही है साथ ही लघु उधमियों के लिए राहत प्रोत्साहन हेतु योजना बनाना, राहत देनी की प्रकिया नही अपनाई जा रही है। इस संधर्भ में आज युथ क्लब बीकानेर ने धरना लगाया ओर रीको प्रबंधक को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
अतः यूथ क्लब के प्रधान हसन डीडवाना ने बताया कि सात सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को पूर्व में अवगत करवाया जा चुका है। जब तक मांगो को सज्ञान में नही लिया जाता धरना सुचारू रूप से चलाया जाएगा हसन डीडवाना ने बताया कि धरने को किर्यान्वित रूप देकर सदस्यों का मनोबल बढ़ाने व गतिविधियों को सुचारू रूप देकर शांतिपूर्ण धरने के संचालन किया जाए धरने स्थल का समर्थन और सहयोग देने वाले यूथ क्लब के प्रधान हसन डीडवाना, बिष्णु विश्नोई, मुकेश पंवार, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, रामसिंह राठौड़, लक्ष्य यादव, सन्नी मुगल, प्रताप पंवार, अकबर मुगल, अरशद शाह, हरीश बिश्नोई,यूथ क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहें

Author