Trending Now

बीकानेर,बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन और नगर निगम में वार्डों के नये सिरे से सीमांकन के बाद जयपुर रोड की कॉलोनियों के निवासियों का दर्द अब आक्रोश बनकर सामने आ गया है। सोमवार को इन कॉलोनियों के लोगों ने अपने क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लेकर कलेक्ट्रेट से नगर निगम तक जुलूस निकाला। नगर निगम पहुंचने पर जब उन्हें आयुक्त नहीं मिले, तो उनका गुस्सा और भड़क गया। नाराज लोगों ने आयुक्त कार्यालय के दरवाजे पर जमकर तोड़फोड़ की। नाराज लोग इतने पर भी नहीं माने उन्होंने आयुक्त के कार्यालय का कांच का गेट भी तोड़ दिया। आधे टूटे गेट से कुछ महिलाएं आयुक्त के कमरे तक पहुंच गईं।हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना नहीं है।

जयपुर रोड पर स्थित उदासर और आसपास की कॉलोनियों को अब तक नगर निगम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि वे बीकानेर शहर की सीमा में आती हैं। ये क्षेत्र खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जिससे यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, और सड़क के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इन कॉलोनियों का निर्माण निजी कॉलोनाइजर्स द्वारा किया गया था, जिन्होंने प्लॉट बेचने के बाद बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने से पल्ला झाड़ लिया। वर्षों से परेशान रहवासी अब नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर संगठित होकर आवाज़ उठा रहे हैं।निवासियों की मांग है कि उनके क्षेत्र को जल्द से जल्द नगर निगम में शामिल किया जाए, ताकि उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Author