
बीकानेर,वेतन में बढ़ोत्तरी करने तथा पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज कचरा संग्रहण करने वाले टैक्टर चालकों व कार्मिकों ने नगर निगम में विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है और कहा कि जब तक दोनों मांगे नहीं मानी जाती तब तक शहर से कचरा स ंग्रहण का काम नहीं होगा। इन कचरा संग्रहण चालकों का रोष है कि एक तो कम वेतन दिया जा रहा है और उसमें भी नियमित रूप से प्रतिमहा वेतन नहीं मिलने से जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो रहा है। हालात यह है कि अब परिवार का गुजारा करने में भी परेशानी आने लगी है। उन्होंने क हा कि पूर्व में किये गये आन्दोलन के दौरान आयुक्त गोपालराम बिरदा ने आश्वस्त किया था कि आगे से इस प्रकार की समस्या नहीं आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही वेतन में बढ़ोत्तरी की जा रही है। ऐसे में आज सभी कचरा संग्रहण चालकों व क ार्मिकों ने निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और दोनों मांगों के निस्तारण की गुहार लगाते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे डाली।