बीकानेर,19 दिसंबर की रात 9 बजे सत्तासर हाउस निवासी प्रधुम्न सिंह राजपूत छात्रावास के पास सीवरेज के खुले ढक्कन में बाइक का चक्का फंसकर गिरने से घायल हुआ जिसे राजपूत छात्रावास के लड़कों ने तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया लेकिन तड़के सुबह हालात वापस बिगड़ने पर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया वहाँ प्रद्युम्न सिंह की मौत हो गयी
अपने कार्यकर्ता की निगम व यूआईटी द्वारा हुई लापरवाही से घटित दुर्घटना में मौत से आक्रोशित बजरंग दल ने आज विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखवात के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त का घेराव कर ज्ञापन दिया जिसमें माँग की गई की
1:-शहर के सभी खुले मेनहोल को चिन्हित कर तुरंत प्रभाव से ढक्कन लगाकर बन्द करवाए जाए ना की अस्थाई रूप से पत्थर या पट्टियाँ रख बंद किए जाएँ
2:-खुले पड़े सभी नालों को कवर करवाया जाए
3:-जिन सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है उन सड़कों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए
4:-सड़कों पर खड्डे है उनका पैचवर्क करवाया जाए
5:-निराश्रित गौवंशो को सड़को से हटाकर गौशाला व नंदीशाला में भेजा जाए
जैसी कुछ माँगो को लेकर आयुक्त की अनुपस्थिति में उपायुक्त पंकज शर्मा को ज्ञापन दिया
एकबारगी तनातनी का माहौल बना किन्तु उपायुक्त द्वारा 7 दिनों की समय-सीमा के भीतर सम्बंधित स्थान पर कार्य पूर्ण करने एव शहर में सभी खुले मैंन होल को बंद करने के साथ अन्य स्थान पर भी तुरंत कार्य आरम्भ करवाने के आश्वासन पर सभी कार्यकर्ता शांत हुए
दुर्गा सिंह ने चेतावनी दी कि माँगों पर कार्यवाही समय सीमा पर नही हुई तो आगामी आंदोलन का जिम्मेदार स्वयं निगम होगा ।।
प्रदर्शन में बजरंग दल के महानगर सह-संयोजक योगेश जांगिड़ चेतन पंवार सुंदर गहलोत गोविंद सारस्वत नंदू सिंह भदौरिया मुकेश सारस्वत संजय स्वामी विक्रम रावत प्रदीप सारस्वत महादेव शर्मा नवदीप गहलोत गज्जू सुथार भवानी आसेरी त्रिलोक सिंह श्रवण सिंह दलपत सिंह शिखर डागा जैना महाराज हरिसिंह मनमोहन सिंह विष्णु पारीक विष्णु परिहार छैलू सिंह मोड़ा अमित चौधरी मोहित बापेऊ अशोक तावनिया जीतू बजरंगी के.लाल आचार्य गौरव गहलोत व अन्य मौजूद रहे!!