
बीकानेर,भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्द्व बीकानेर जिला आगंनबाडी कर्मचारी सघ जिलाध्यक्ष गंगा देवी मेघवशीं ने आज एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि कल दिनाकं 10 अगस्त 2025 रविवार को भारतीय मजदूर संघ कार्यालय नया शहर थाने के पीछे बीकानेर पर आगनबाडी कार्यकार्त सहायिका की एक आम सभा प्रातः 11 बजे होगी ।
सभा में भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर व्यास मुख्य अतिथि केबतौर मौजूद रहेगें। सभा में आगनबाडी कर्मचारीये के आ रही समस्याओ परविस्तार से चर्चा होगी तथा उपरोक्त सभा में बीकानेर जिले की दस परियोजनाओं की कार्यकार्ताए व सहायिकाए भाग लेगी ।