Trending Now




बीकानेर,राजस्थान विद्यालय शिक्षा परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं संरक्षक शिक्षक का प्रखंड स्तरीय अआवासीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर लूणकरणसर के उर्मुल सेतु संस्थान परिसर में चल रहे 5 दिवसीय प्रथम चरण के शिविर का समापन 27 नवंबर को हुआ.आरपी संतोष पुनिया ने बताया कि आंगनबाडी एवं मेंटर टीचर के समन्वय से विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि, नवीन शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शैक्षिक गुणवत्ता का विकास, खेलकूद एवं पूर्ण शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि को बढ़ाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षा प्रदान कर सरल शैक्षिक वातावरण का निर्माण करना तथा कुशल भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है। जिसके चलते इस कैंप का आयोजन किया गया।

कुशल प्रशिक्षक रजनी नामा, रूमाना नाज आंगनबाडी पर्यवेक्षक सुखवीर कोर ने बताया कि सामाजिक एवं रचनात्मक कौशल विकसित करने के लिये आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय में समन्वित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों का प्रतिदिन समुचित उपयोग एवं विद्यालय के वातावरण के साथ उनका समायोजन किया जा रहा है. महत्वपूर्ण है। बच्चे के प्रथम 6 वर्षों में मस्तिष्क एवं भावनात्मक विकास में संज्ञानात्मक विकास के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर के माध्यम से 29 से 3 दिसंबर 2022 तक 60 संरक्षक शिक्षक, 72 प्रमंडलीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया। शिविर में प्रभारी संतोष पूनिया, प्रशासक बाले खां आदि मौजूद रहे।

Author