Trending Now


बीकानेर,राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत जी के आगामी 30 जुलाई 31 जुलाई 2025 को बीकानेर में दो दिवसीय दौरे को लेकर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अति आवश्यक बैठक 28 जुलाई 2025 को सुबह 11.30 बजे शहर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठारी हॉस्पिटल रोड पर रखी गई है

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि बीकानेर शहर जिलाकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ नेता बुलाकीदास जी कल्ला भी मौजूद रहेंगे|

इस महत्वपूर्ण बैठक में बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य,लोकसभा प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष,पूर्व पार्षद/पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, बीकानेर शहर के अग्रिम संगठनों, विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष, दोनों विधानसभा के बूथ लेवल एजेंट और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सभी कार्यकर्ता सदस्य भागीदारी निभायेंगे

 

Author