Trending Now


बीकानेर,बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में पिछले काफी दिनों चोरियों की वारदात लगातार हो रही है लेकिन अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। शहर में अब चोरों की हिम्मत इतनी हो गई कि दिनदहाड़े बंद घरों को निशाना बना रहे है। इसी क्रम में बुधवार को मुक्ता प्रसाद थाना इलाके के पूगल फांटा पोस्टऑफिस के पास रहने वाले स्व. मूलचंद बिस्सा के घर में अज्ञात चोर ने घुसकर सोने के आभूषण व हजारों रुपये की नगदी पार कर ले गये। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों की सारी करतूत पास ही लगे सीसीटीव कैमरों में कैद हो गई है। चोर बिस्सा के बंद घर की दिवार फांदकर अंदर घुसा और करीब 50 मिनट तक घर के अंदर रहकर ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। राजकुमार बिस्सा पत्नी स्व. मूलचंद बिस्सा ने बताया कि बुधवार को दोपहर वो किसी काम से बाहर गये हुए थे। जब मै और मेरा बेटा राजू बिस्सा घर पर पहुंचे और बाहर का ताला खोलकर अंदर घुसकर देखा तो होश उड़ गये। अंदर के सारे ताले टूटे हुए थे और अलमारी के अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण व नगदी गायब मिली। इसकी सूचना मुक्ता प्रसाद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर व आसपास के इलाके में छानबीन की तथा परिवाद देने को कहा।
पिछले लंबे से शहर के प्रत्येक थाना इलाकों में चोरी की वारदातें हो रही है उसके बावजूद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई है। अभी तीन चार दिन पहले ही कोतवाली थाना इलाके में एक बंद घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का माला किया है। उनकी आज तक कोई खबर या पुलिस को इनपुट नहीं मिला है। जबकि बीकानेर पुलिस बीकानेर शहर में अपराध कम होने के बड़े बड़े दावे कर रही है।
चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद
अज्ञात चोर की सारी करतूत पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जहां से साफ दिख रहा है चोर पहले आता है ताले लगे दरवाजे को खटखटकता है उसके बाद चला जाता है कोई आने पर फिर दूबारा आता है फिर इधर उधर ताकझांक कर घर की दिवार फांदकर अंदर घुस जाता है।

Author